G-2P164PXPE3

उपायुक्त ने डीएमएफटी मद से जिले के 07 सामुदायिक केन्द्रों में उपलब्ध कराई लेटेस्ट एक्सरे मशीन

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग

उपायुक्त ने डीएमएफटी मद से जिले के 07 सामुदायिक केन्द्रों में उपलब्ध कराई लेटेस्ट एक्सरे मशीन

हजारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय ने शनिवार को डीएमएफटी मद से हजारीबाग जिला अंतर्गत कुल 07 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय जांच हेतु एक्सरे मशीन उपलब्ध करवाई है। बिष्णुगढ़, कटकमसांडी, ईचाक, बड़कागांव, चौपारण, बरकट्ठा एवं चरही के सामुदायिक केन्द्रों में एक्सरे मशीन उपलब्ध कराई गई। मौके पर उपायुक्त ने कहा की यह एक पोर्टेबल एक्सरे मशीन है जिसमें लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन है। अब प्रखंड स्तर पर ही लोग एक्सरे करवा सकते हैं। यह एक बहुत ही नॉर्मल डिवाइस है जो दो सेकेंड में ही डिजिटल पिक्चर क्रिएट करता है। इस एक्सरे मशीन से हमारे डॉक्टर, एक्सरे टेक्निशियंस को काम करने में बहुत आसानी होगी। टीबी के मरीजों का भी एक्सरे करने में आसानी होगी। एक्सरे की कमी की वज़ह से पहले प्रखंड स्तर पर गांव के मरीजों का एक्सरे करवाने में काफी परेशानी होती थी लेकिन अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक्सरे मशीन उपलब्ध होने से टीबी व अन्य मरीजों का एक्सरे करने में काफी आसानी होगी। मौके पर उपायुक्त नैन्सी सहाय के अलावे, उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, डीपीओ पंकज तिवारी, सीएस सरयू प्रसाद, डीपीआरओ रोहित कुमार सहित कई चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

00:01