
14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती को भव्यता से मनाने की बनी रणनीति
उरई, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पहली जिला स्तरीय बैठक नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. बृजेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में शहर के कुइयां रोड स्थित बसपा नेता अमित भारती के आवास पर आयोजित की गई। बैठक का संचालन बसपा जिला महासचिव उदयवीर सिंह दोहरे ‘नन्ना’ ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी मंडल के मुख्य कोऑर्डिनेटर कैलाश पाल मौजूद रहे। उनके साथ कोऑर्डिनेटर रविकांत और अमित वर्मा भी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य कोऑर्डिनेटर कैलाश पाल ने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के निर्देशानुसार प्रदेश भर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को भव्यता के साथ मनाई जाएगी। जालौन जनपद में भी यह कार्यक्रम पूरे जोश और उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुरेश चंद्र गौतम (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी), डॉ. बृजेश जाटव (जिलाध्यक्ष), मिथलेश बरसार (बसपा नेता), उदयवीर दोहरे (जिला महासचिव), भगवती शरण पांचाल (जिला सचिव), मानवेंद्र सिंह पटेल (विधानसभा प्रभारी), जितेन्द्र दोहरे, मनोज याज्ञिक (जिला पंचायत सदस्य), हरचरण, ताहिरपुरी एडवोकेट, धीरेन्द्र चौधरी (पूर्व जिलाध्यक्ष), किशुन लाल पाल (पूर्व जिला अध्यक्ष), वीरपाल सिंह (विधानसभा अध्यक्ष), अनिल चौधरी (पूर्व सभासद), आदेश भंते, नरेन्द्र दोहरे, पवन चौधरी ददरी, आत्मा राम फौजी, शैलेन्द्र शिरोमणि, सुधीर आनंद, विनय गौतम, सौरभ चौधरी सहित अनेक बसपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश