G-2P164PXPE3

जिले में जल स्त्रोत जैसे तालाब, कुआं, इत्यादि का कराएं जीर्णाेद्धार एवं मरम्मत कार्य- कलेक्टर

जिले में जल स्त्रोत जैसे तालाब, कुआं, इत्यादि का कराएं जीर्णाेद्धार एवं मरम्मत कार्य- कलेक्टर

 

संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल

 

जल-गंगा-संवर्धन-अभियान को बनाएं जन आंदोलन- कलेक्टर

 

कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के क्रियान्वयन हेतु ली बैठक

 

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जल गंगा संवर्धन अभियान के क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में जल स्त्रोत जैसे तालाब, कुआं, बावड़ी इत्यादि का जीर्णाेद्धार, मरम्मत तथा निर्माण कराया जाना है, उन स्थलों का चिन्हित करें तथा व्यापक स्तर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल स्त्रोतों का संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य किये जाए। उन्होंने कहा कि जिले में ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जिले के स्टॉप डेम, चेक डैम सहित बंधान कार्य किया जाए, जिससे ग्रीष्म ऋतु में किसान, पशु, पक्षी आदि के लिए भी जल की उपलब्धता बनी रहे। जिले में पुराने तालाबों, चेक डैम, स्टॉप डैम की मरम्मत और जीर्णाेद्धार कार्य भी कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि विद्यालयों, कॉलेजो एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में निबंध, रंगोली, पोस्टर परिचर्चा एवं संवाद कार्यक्रम भी आयेाजित किये जाए। कलेक्टर ने कहा कि नदियों और जलाशयों के निकट मंदिरों तथा जलीय जीवों पर केन्द्रित प्रदर्शनियां, मध्यप्रदेश की जल परंपराओं, आख्यानों, प्रमुख नदियों, जल ग्रहण क्षेत्रों के उपग्रह छायाचित्रों के विश्लेषण आधारित ग्रंथ का प्रकाशन, भारतीय एवं वैश्विक भाषाओं में जल परंपरा केन्द्रित कविताओं का प्रकाशन कराएं।

 

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जल संरचनाओं के साथ सफाई के साथ गहरीकरण भी किया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा वर्षा के जल का भराव हो सके। कलेक्टर ने कहा कि जल के संरक्षण व संवर्धन के विशेष अभियान ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ में आमजन, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के सहभागिता से जल संरक्षण एवं संवर्धन के इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण, पौधरोपण, पुराने नदी, तालाब एवं बावड़ी जैसे जल स्त्रोतों के जीर्णाेद्धार तथा संरक्षण के लिए सरकार व समाज, दोनों ही स्तर पर कार्य होना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किये जाने वाले अन्य कार्याें की भी समीक्षा की तथा आवष्यक निरीव संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।

 

बैठक में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर अंटोनियों एक्का, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मरपाची सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Comment