G-2P164PXPE3

स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को जागरूक किया

स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को जागरूक किया

 

तल्हेडी बुजुर्ग: बेगमपुर के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों ने स्कूल चलो अभियान को गति देते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया।

बुधवार को *गांव बेगमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय* के प्रधानाचार्य लहरी सिंह के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान 2025-26 के अंतर्गत नामांकन रैली का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य लहरी सिंह ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी बालक व बालिका शिक्षा से वंचित न रहे।उन्होंने बताया कि विशेष रूप से बालिका व दिव्यांग बच्चों को इस नामांकन मुहिम से जोड़कर अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना ही रैली का प्रमुख उद्देश्य है।इस दौरान प्रधानाचार्य ने नारा देते हुए कहा कि आधी रोटी कम खाएं अपने बच्चों को जरूर पढ़ाया, शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का हो गया जतन। इस अवसर पर *सहायक अध्यापक,विवेक कुमार, उर्वशी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री निशा, सफाई कर्मी अनिल कुमार,इलमचन्द, ऋषिपाल, मोहिनी, आकांक्षा व आरती स्कूल के छात्र छात्राओं* सहित रैली में उपस्थित रहे।

रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment