
राघवपुरम में सफाई व्यवस्था पर डीएम की त्वरित कार्रवाई
सहारनपुर। व्यापारी मित्र की बैठक में कनिष्क जैन ‘कूलर वाले’ ने राघवपुरम कॉलोनी की बदहाल सफाई व्यवस्था का मुद्दा जिलाधिकारी मनीष बंसल के समक्ष उठाया। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान में लिया और साफ-सफाई के निर्देश दिए। कार्रवाई के तहत आज कॉलोनी की गलियों में चार सफाईकर्मी लगाकर thorough सफाई कराई गई। डीएम बंसल की इस त्वरित प्रतिक्रिया की स्थानीय जनता और व्यापारियों ने सराहना की। लोग अब अपनी अन्य समस्याएं भी सीधे डीएम के समक्ष रखने को उत्साहित हैं, जिससे समाधान शीघ्र मिल सके। इस कार्यप्रणाली ने प्रशासन और आमजन के बीच भरोसे की एक नई मिसाल पेश की है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़