
खबर सहारनपुर के रामपुर मनिहारान से
सहारनपुर के रामपुर मनिहारान इलाके के मुंडी खेड़ी गांव में सेना के जवान का गोली लगा शव मिला है , विक्रांत नाम के सेना के जवान के सर ओर सीने में गोली मारी गई है , मृतक जवान जम्मू में पोस्टेड था , पुलिस टीम मौके पर है फिलहाल पुरानी रंजिश की बात निकलकर सामने आ रही है पुलिस मामले की जांच में जुटी है
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी