कौशिक नाग-कोलकाता कुछ शिक्षक स्कूल पहुंचे, तो कुछ ने जताया विरोध सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 25,753 शिक्षक व गैर शिक्षा कर्मी नौकरी से वंचित हो गये हैं. हालांकि उन्हें आधिकारिक बर्खास्तगी पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक बैठक में इन शिक्षकों को स्कूल जाने की सलाह दी थी. इनमें से कुछ लोग मंगलवार को स्कूल गये. कोई एक घंटे के लिए, तो कोई दो घंटे के लिए. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रभावित शिक्षकों के एक बड़े हिस्से ने मुख्यमंत्री की सलाह पर ध्यान नहीं दिया और इस घोषणा का विरोध भी किया. बताया जाता है कि दो बेरोजगार शिक्षक उत्तर 24 परगना के बशीरहाट स्थित निमिकी हाई स्कूल में पढ़ाने गये, लेकिन थोड़े समय के लिए. उन्होंने कक्षाएं नहीं लीं, वह 30-40 मिनट तक स्कूल में रहे. उन्होंने प्रधानाध्यापक से बात की और फिर वापस चले गये. जिले के कई अन्य स्कूलों में कोई भी नौकरी गंवाने वाला शिक्षक काम पर नहीं आया. कुछ लोगों ने प्रिंसिपल से संपर्क किया है कि वह क्या करें. पूर्वी मिदनापुर के कुछ क्षेत्रीय स्कूलों से संपर्क करने पर पता चला कि उन स्कूलों में नौकरी गंवाने वाले कोई भी शिक्षक और शिक्षाकर्मी स्कूल नहीं पहुंचा.
