
सहारनपुर, 10 अप्रैल 2025: सहारनपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को धर दबोचा। थाना सदर बाजार पुलिस ने अभियुक्त के पास से 1 किलो 13 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर (हेरोइन) बरामद की। यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान का नतीजा है।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोल्हू की कोठी से रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त सागर पुत्र राकेश को पकड़ा। वह बाईखेडी, थाना नकुड का रहने वाला है। उसके पास से 1 किलो 13 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर (हेरोइन), 820 रुपये नकद, एक सैमसंग कीपैड फोन और एक काला बैग मिला।
अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 154/2025, धारा 8/21/29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ। उसका नेटवर्क खंगाला जा रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि पैसों की तंगी और नशे की लत ने उसे इस धंधे में डाला। 8 अप्रैल को उसने स्मैक खरीदी थी और छिपाने जा रहा था।
पुलिस टीम में रोजन्त त्यागी, रामकुमार गौतम, देवेन्द्र अधाना, रविन्द्र, नितिन कुमार, कुलदेव, सचिन, प्रवीण और कांस्टेबल सचिन शामिल थे। एसपी सिटी ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप है।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़