कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे गढ्ढे में पलटी,कार सवार दम्पति घायल
तल्हेडी बुजुर्ग: साखन कला के निकट हाईवे पर चल रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल दम्पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सीताराम पुत्र तेल्लीराम निवासी मानकमऊ जनपद सहारनपुर अपनी पत्नी मिथलेश के साथ कार संख्या यूपी 30 बी ई 1615 में सवार होकर देवबंद से सहारनपुर जा रहे थे जैसे ही वह तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र के गांव साखन कला के निकट बनी जैन शिकंजी के समीप पहुंचे तो कार अचानक अनियंत्रित होकर बेकाबू हो गई और हाईवे किनारे गढ्ढे में जा गिरी। अचानक हुए हादसे में कार सवार दम्पति गम्भीर रूप से घायल हो गई। हाईवे पर हुई घटना को देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जिसकी सूचना मिलते ही तल्हेडी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर घायल दम्पति को उपचार के लिए देवबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया। *पुलिस का कहना है कि* कार अनियंत्रित होने से घटना घटी हैं। जिसमें सवार घायलो को उपचार के लिए सीएचसी भिजवा दिया गया है।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़