G-2P164PXPE3

खबर सहारनपुर के देवबंद बालादेवीसुंदरीमेले से 

खबर सहारनपुर के देवबंद बालादेवीसुंदरीमेले से

मेले के पहले ही दिन पार्किंग के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ अवैध वसूली जोरों शोरों पर

 

देवबंद:शुक्रवार को मां बाला सुंदरी मेले के प्रथम दिन ही बाइकों की पार्किंग में हो रही अवैध वसूली का मामला सामने आया है।

तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे से दैनिक जनवाणी के पत्रकार कुलदीप कश्यप अपनी माता जी के साथ बाला सुंदरी मेले में प्रसाद चढ़ाने के लिए गए थे।जब उन्होंने अपनी बाइक पार्किंग में खड़ी की तो वहां पर कार्य कर रहे एजेंट ने उनसे ₹50 की वसूली कर बिना रेट लिखी हुई रसीद उनके हाथ में दे दी। जब पत्रकार ने रसीद पर पार्किंग का चार्ज नहीं लिखा देखा तो उन्होंने एजेंट से कहा कि इस पर पार्किंग का चार्ज नहीं लिखा हुआ है तो एजेन्ट ने दबंगई दिखाई। जबकि नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने पार्किंग का चार्ज 20 रूपए बताया है। मेले परिसर में पार्किंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली गलत है लेकिन अपने गलत मंसूबों को लेकर आम जनता को लूटने का काम किया जा रहा है जिस पर पाबंदी लगना अत्यंत आवश्यक है। जनहित में जारी।

बाला सुंदरी ट्रस्ट के अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा ने इसे निन्दित कार्य बताया है।

 

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment