
थाना गागलहेडी पुलिस ने लुटपाट कर हत्या के प्रयास में वांछित 20,000/- रूपये का प्रस्कार घोषित अन्तर्राज्यीय लुटेरा अभियुक्त किया गिरफ्तार, कब्ज़े से अवैध असलाह कारतूस, व 01 मोटरसाइकिल 5000/- रूपये बरामद
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी गागलहेड़ी को आदेश दिये गये थे। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व वांछित वारण्टी ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार के कुशल नेतृत्व में आज मुखबिर की सूचना पर थाना गागलहेडी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग व गश्त के दौरान मुकदमों में वांछित चले रहे 20,000/- रूपये के पुरस्कार घोषित अन्तर्राज्यीय ईनामी अभियुक्त महताब पुत्र मंजूरा निवासी ग्राम मौहल्ला बडा आल कला कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली को उग्राहू जाने वाले रास्ते पर उर्फी के बाग के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्ज़े से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मोटरसाइकिल व 5000/-रूपये नकद बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व मे कई बार जेल जा चुका है। थाना गागालेहडी पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़