नवाजिश खान के स्वास्थ्य के प्रति पत्रकार जगत सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र मे दुआओ का दोर हुआ नवाजिश खान स्वस्थ होकर घर लौटे तो उनको मिलने वालो का तांता लगा
यह एक भावनात्मक और सामाजिक महत्व का समाचार है जिसमें वरिष्ठ पत्रकार नवाजिश खान के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए NRI अजय गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनके घर पर मुलाकात की। इस अवसर पर अजय गुप्ता के नेतृत्व में गुप्ता परिवार ने नवाजिश खान के प्रति अपने आत्मीय संबंधों को प्रदर्शित किया।
पार्षद मंसूर बदर की टीम नवाजिश खान के स्वस्थ होने तक हॉस्पिटल डटी रही यह दोस्ती को निभाने के लिए एक मिसाल है
इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोग
– NRI अजय गुप्ता अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त उद्यमी और वरिष्ठ समाजसेवी
– अनिल गुप्ता, अतुल गुप्ता, राजेश गुप्ता अजय गुप्ता के परिवार के सदस्य
– मसूद बदर नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ पार्षद
– भाजपा मेयर डॉ. अजय सिंह: सहारनपुर के मेयर
– पाली कालड़ा पंजाबी समाज के अध्यक्ष
– महेंद्र तनेजा
वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी
पार्षद समीर अंसारी पार्षद जफर अंसारी पार्षद सईद सिद्दीकी पार्षद गुलजेब खान पार्षद इजहार मंसूरी पार्षद आसिफ अंसारी इत्यादि उपस्थित रहे
इस मुलाकात का महत्व
– यह मुलाकात रिश्तों की गर्माहट और निस्वार्थ अपनत्व की मिसाल है।
– यह दर्शाता है कि सच्चे संबंध समय और परिस्थितियों से नहीं टूटते।
– इस अवसर पर मौजूद लोगों ने नवाजिश खान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
–
रिपोर्र रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़