G-2P164PXPE3

राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष बने शिवा मेषकर, नीरज केथवास प्रदेश सचिव पर पदोन्नत –

नर्मदापुरम से राजेन्द्र धाकड़ की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। राष्ट्रवादी युवा वाहिनी नर्मदापुरम जिला अधक्ष्य पद पर शिवा मेषकर की नियुक्ति हुई एवं नीरज केथवास को जिला स्तर से प्रोन्नत कर प्रदेश स्तर पर प्रदेश सचिव का पद दिया गया , सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करते हुए संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ए के सिंह ने सभी को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे संगठन को मजबूत बनाने के लिए एवं राष्ट्रवाद की भावना के प्रचार प्रसार के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। नर्मदापुरम से शिवा मेषकर और नीरज केथवास जी की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

Leave a Comment