G-2P164PXPE3

भाकपा (माले) की जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक संपन्न 

भाकपा (माले) की जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक संपन्न

 

दुद्धी सोनभद्र । भाकपा (माले) की जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक 11 और 12 अप्रैल 2025 को अमवार में संपन्न हुई।

इस दौरान कार्यक्रम राज्य सचिव सुधाकर यादव की उपस्थिति में कई निर्णय लिए गये है जिसमें पार्टी 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अम्बेडकर जयंती सप्ताह का आयोजन समारोह पूर्वक पूरे जनपद में धूम धाम व जोश से मनाए जाने पर सहमति बनी ,इसके अलावा पार्टी 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक पार्टी स्थापना सप्ताह पूरे क्रांतिकारी उत्साह से मनायेगी जिसके तहत प्रत्येक बांच में झंडा रोहण तथा 22 अप्रैल से पार्टी का संदेश पढ़ा‌ जायेगा व नया पार्टी के सदस्य बड़े पैमाने पर भर्ती किया जायेगा।साथ ही जिला कमेटी ने तय किया है कि मजदूर दिवस ‌एक मई को दुद्धी व जनपद मुख्यालय पर मनाया जायेगा ।जिविका, आदिवासियों पुस्तैनी जमीन, जल, जंगल पर हककी बहाली, कर्जमुक्त, महंगाई, उत्पीड़न, आदि मुद्दों पर 6 मई को मंडला युक्त कार्यालय मिर्जापुर पर धरना प्रदर्शन करेंगे ।

कनहर सिचाई परियोजना को समयसीमा में पूर्ण करने और विस्थापितों की मांग व आदि समस्या का हल करने की मांग प्रमुखता से उठाया ।साथ ही आंगनवाडी नियुक्ति में भी भ्रष्टाचार को भी प्रमुखता से उठाया गया।

बैठक की अध्यक्षता बिगन राम गोड ने की और संचालन सुरेश कोल ने किया। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और पार्टी की आगामी रणनीति तय की गई। विश्व दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

 

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment

09:26