G-2P164PXPE3

कुएं में डूबने से एक महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कुएं में डूबने से एक महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

 

 

दुद्धी सोनभद्र।अमवार चौकी क्षेत्र के सुंदरी गांव में शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे एक 45 वर्षीय महिला की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान ईश्वरी प्रसाद पत्नी पान कुंवर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतका महिला घर से कुछ दूर स्थित कुएं से पानी भरने गईं हुई थी उसका पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गईं। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन पता नहीं चलने पर परिजन कुएं के पास पहुंचे और पानी मे उतराया हुआ शव देखा। ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया।सूचना मिलते ही अमवार चौकी प्रभारी माखन राम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला पैर फिसलने से डूबने का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि होगी।मृतका पान कुंवर अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गई हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

 

 

 

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment

18:37