प्राइवेट स्कूलों की मनमानी जारी
दुद्धी सोनभद्र।कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में स्थित प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि और किताब, ड्रेस आदि में सेटिंग का खेल जारी है। शासन और सोनभद्र जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी स्कूलों में मनमानी हो रही है।
स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे अभिभावकों को परेशानी हो रही है।स्कूलों में किताब, बैग, ड्रेस, डायरी आदि की बिक्री या तो सीधे स्कूलों से की जा रही है या सेटिंग वाले दुकानों का पता बताकर लिस्ट थमा दी जा रही है।
अधिकांश स्कूलों में एनसीआरटी की पुस्तकें नहीं चलाई जा रही हैं, जिससे अभिभावकों को प्राइवेट प्रकाशन की महंगी पुस्तकें खरीदने पर मजबूर हो रहे है।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि किसी भी विद्यालय द्वारा फीस वृद्धि और किसी कथित दुकान से पुस्तकें, बैग आदि खरीदने के लिए मजबूर करने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी करते हुए कई स्कूलों का निरीक्षण कर सख्त हिदायत दी है, लेकिन इसके बावजूद भी स्कूलों में मनमानी जारी है।
अभिभावकों को हर साल बदलने वाले पुस्तकों सहित ड्रेस, बैग, टाई, बेल्ट का खरीदना एक बड़ी परेशानी बन गया है।कई स्कूलों द्वारा ड्रेस,बैग सहित पुस्तकें आदि सेटिंग वाले दुकानों से खरीदने या सीधे स्कूल से बिक्री किए जाने की चर्चा तेज है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूलों की मनमानी पर नियंत्रण लगना चाहिए।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह