पानी के मोटर में तार लगाते समय करंट से हुई युवक की मौत ।
फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा में पानी की मोटर से करंट लगने से युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कस्बा के मोहल्ला नई वस्ती वार्ड नंबर 11 निवासी 22 वर्षीय भूपेंद्र मौर्य के घर में ही मरम्मत का कार्य चल रहा था। उन्होंने रविवार को ही नई मोटर लगाई थी। रविवार शाम लगभग 4:00 बजे को जैसे ही तराई करने के लिए मोटर चालू की। तार में कट होने के कारण उनको बिजली का करंट लग गया। वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा।परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल गए। जहां डाक्टरों ने भूपेंद्र मौर्य को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। भूपेन्द्र मौर्य अपनें पीछे पत्नी और एक बच्चा छोड़ गया है। भूपेंद्र हरियाणा के रोहतक में फोरमैन ऑपरेटर का काम करता था । तीन साल पहले ही शादी हुई । भूपेंद्र के एक 2 महीने का लड़का भी है । ये फ़तेहगंज पश्चिमी के मोहम्मदगंज गाँव के रहने वाले है और कई सालों से नई बस्ती के वार्ड नं 11 में अपने माता-पिता के साथ रहता था।
जिला बरेली
पवन पांडे जिला रिपोर्टर