“जल है प्रकृति का अमूल्य उपहार”
संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
चिपाढ़नाथ मंदिर तालाब में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया गया सफाई कार्य
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं जनमानस ने किया श्रमदान
💧 “जल है प्रकृति का अमूल्य उपहार बचाओ इसे, यही है जीवन का आधार” शहडोल जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान 30 जून 2025 तक चलाया जा रहा हैजो प्रगति पर है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी,पत्रकार सहित अन्य लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई जा रही है तथा जल के एक एक बूंद को सहेजने के लिए संदेश दिया जा रहा है।
शहडोल जिले के विकासखंड ब्यौहारी के ग्राम ग्राम पंचायत मऊ के चिपाढ़नाथ मंदिर जिसमें हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है और लोगों का आस्था का केंद्र भी है।
चिपाढ़नाथ मंदिर के समीप तालाब में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल के एक एक बूंद को सहेजने के लिए सफाई का कार्य किया गया जिसमे विधायक श्री शरद जुगलाल कोल, कलेक्टर डॉ केदार सिंह, जिला पंचायत शहडोल के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री नरेंद्र धुर्वे, जनपद पंचायत ब्यौहारी की अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षी सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री सौम्या आनंद, मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री विजय सिंह मरावी, अभियान परिषद के परामर्शदाता हीरालाल साहू, सरस्वतीचंद्र विद्या, रामेश्वर पाल सहित अन्य लोगों बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाते हुए श्रमदान किया।