उरई(जालौन):
अम्बेडकर जयंती की तैयारियों में टीम के साथ जुटे बसपा जिलाध्यक्ष बृजेश जाटव:
भव्य रूप से 14 अप्रैल को राजपाल रिसोर्ट में मनाई जायेगी जयंती-जिलाध्यक्ष
डा.भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जंयती शहर के जेलरोड स्थित राजपाल रिसोर्ट उरई में 14 अप्रैल को धूमधाम के साथ मनाई जायेगी इस दौरान विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा।डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंती को भब्य रूप देने तथा कार्यक्रम में बसपा जनों को अधिक अधिक पहुंचने के लिए बसपा जिलाध्यक्ष डा. बृजेश जाटव अपनी टीम के साथ गांव- गांव पहुंच कर बहुजन समाज के लोगों से सम्पर्क कर 14 अप्रैल दिन सोमवार को डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर जेलरोड स्थित राजपाल रिसोर्ट उरई पहुंचने की अपील कर रहे है।इस सम्बंध में बसपा जिलाध्यक्ष डा. बृजेश जाटव ने बताया कि डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाये जाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी समूचे शहर को होडिग्स व झंडियों से सजाया गया। उन्होंने बताया कि डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती के दिन सबसे पहले सुबह शहर के अम्बेडकर चौराहा पर पहुंच कर बसपाइयों द्वारा डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा इसके उपरांत राजपाल रिसोर्ट उरई में विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी।बसपा जिलाध्यक्ष डा. बृजेश जाटव ने बसपाजनों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश