
सिविल कोर्ट देवबंद के वकीलों ने डॉ भीम राव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनायी.
राम किशन सैनी अधिवक्ता प्रमुख समाजसेवी जी ने जीवन परिचय देते हुए कहा कि कि डॉ अंबेडकर भारत ही नहीं पूरे विश्व में सबसे अधिक बुद्धिजीवी वर्ग के महान व्यक्ति थे.
आज के युवाओं को डॉ अम्बेडकर जी को पढ़कर, उनके संघर्ष से प्रेरणा लेकर अपने भविष्य का निर्माण करना चाहिए.
इस अवसर पर सचिव mohd mursleen ad, आशीष शर्मा ad,विनय कुमार ad संजय कुमार चौधरी ad, satender पालीवाल ad, अरुण कुमार ad, मनीष कुमार ad कुलदीप सैनी ad,वीरेंद्र सैनी ad,firasat खान आदि रहे.
राम किशन सैनी अधिवक्ता
सिविल कोर्ट देवबंद चैम्बर न 16a
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़