अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
चिचोली _बैतूल जिले की चिचोली तहसील में आज संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन गंगा जमुना तहजीब के साथ मनाया गया। आज इस अवसर में तमाम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए। और सभी ने एक साथ मिलकर बहुत ही विशाल रैली के रूप में जुलूस निकाला जुलूस तब श्री आजाद ग्राउंड से प्रारंभ होकर पूरे चिचोली शहर में घूमा जनपद पंचायत के सामने बाबा साहब की मूर्ति पर सभी लोगों द्वारा मान्य अर्पण किया गया। इसके बाद जुलूस पुना ग्राउंड में पहुंचकर अतिथियों का स्वागत किया गया और सभी गणमन नागरिकों ने अपने विचार रखें इस तरह आज बाबा साहब का जन्मदिन सभी लोगों ने एक साथ मिलकर मनाया इस ही कहते हैं भारती गंगा जमुना की त तहजीब।