G-2P164PXPE3

सदर विधायक फुल एक्शन मोड में,बारिश के बीच शहर की बदहाल स्थिति पर जताई गहरी चिंता 

नरेश सोनी

इंडियन टीवी न्यूज

ब्यूरो हजारीबाग

 

सदर विधायक फुल एक्शन मोड में,बारिश के बीच शहर की बदहाल स्थिति पर जताई गहरी चिंता

 

क्षेत्रवासियों की समस्या मेरी अपनी समस्या है, नाली सफाई व निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराया जाएगा : प्रदीप प्रसाद।

 

हजारीबाग: लगातार हो रही बारिश ने हजारीबाग शहर की सड़कों और नालियों की स्थिति को बेहाल कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद स्वयं क्षेत्र भ्रमण पर निकले और लाखे मे स्थानीय नागरिकों से संवाद किया। विधायक बिना किसी पूर्व सूचना के क्षेत्र में पहुंचे और जैसे ही उन्होंने वहां की स्थिति देखी, वे काफी व्यथित हुए। जगह-जगह जलजमाव, गंदगी और जाम नालियों की स्थिति को देखते हुए उन्होंने तुरंत नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त व एन एच के पदाधिकारियों को मौके पर बुलाया। कुछ ही समय में नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद विधायक, नगर निगम अधिकारी व एन एच और स्थानीय नागरिकों के बीच समस्याओं को लेकर विस्तृत बातचीत हुई। लाखे रोड के दोनों ओर की नालियां अत्यधिक गंदी और जाम पाई गईं। विधायक ने नगर निगम को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र की सफाई कराई जाए तथा जहां आवश्यक हो वहां नालियों के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा जनता की समस्या मेरी अपनी समस्या है। इसे हल करना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी है। विधायक के अचानक क्षेत्र में पहुंचने से स्थानीय नागरिकों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। लोगों के चेहरों पर राहत और उम्मीद की झलक देखने को मिली। नागरिकों ने विधायक द्वारा सीधे तौर पर समस्या को सुनने और मौके पर कार्रवाई की पहल के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक प्रसाद मौके पर मौजूद रहे और हर छोटी-बड़ी समस्या को गंभीरता से सुना। क्षेत्रवासियों ने उन्हें नालियों की सफाई, जल निकासी की व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत और नियमित कचरा उठाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया। विधायक ने इन सभी समस्याओं को संबंधित विभागों तक तत्काल पहुंचाने और शीघ्र समाधान सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। हजारीबाग सदर विधायक की इस सक्रियता ने यह सिद्ध कर दिया कि वे केवल मंचों से नहीं, बल्कि मैदान में उतरकर जनता के साथ खड़े होकर समस्याओं का समाधान करते हैं।

Leave a Comment