
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने और जमा करने की तिथियां निर्धारित
दुद्धी सोनभद्र।विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने और जमा करने की तिथियां निर्धारित की हैं।
भाऊराव देवरस राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामसेवक यादव ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने और जमा करने की तिथियां निर्धारित की गई है ।जिसमें ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक है ।हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित है ।तथा परीक्षा आवेदन पत्र अनुमोदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है ।और 28 अप्रैल को परीक्षा शुल्क बाउचर जनरेट करने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है ।
अनुमोदित आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है ।
स्नातक बी०ए०, बी०काम० एवं बी०एस-सी० तृतीय वर्ष (भूतपूर्व),स्नातक बी०एफ०ए० प्रथम /द्वितीय/तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष, स्नातक बी०म्यूज० एवं बी०ए० आनर्स मास काम० प्रथम / द्वितीय/तृतीय वर्ष,विश्वविद्यालय परिसर में संचालित समस्त डिप्लोमा पाठ्यक्रम (एक वर्षीय /द्विवर्षीय)छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह