Lअजजा के लिए सुरक्षित ही गुना सीट
गुना। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरु होने जा रही है। यूथ कांग्रेस के चुनाव इस बार ऑनलाइन होंगे, जिसमें ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव एक मोबाइल एप पर संचालित किया जाएगा। यूथ कांग्रेस ने अपनी आरक्षण प्रक्रिया के तहत गुना जिला अध्यक्ष पद को अजा-अजजा वर्ग के लिए आरक्षित घोषित किया है।
एमपी यूथ कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के लिए रविवार को भारतीय यूथ कांग्रेस आईवायसी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र शर्मा ने गुना का दौरा किया। शर्मा ने बताया कि यूथ कांग्रेस चुनाव को पारदर्शिता के साथ कराने के लिए इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संचालित कर रहा है। यूथ कांग्रेस के सदस्य बनने से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का चुनाव संगठन के मोबाइल आईवायसी पर होगा। इस एप को गूगल प्लेट स्टोर और एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप पर कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा 18 साल से 35 वर्ष आयु तक का कोई भी युवा यूथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकता है। इसके बाद 27 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। जबकि 7 मई से 9 मई तक स्कू्रटनी होगी और 11 मई तक प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। यूथ कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया 6 चरणों में लगभग डेढ़ महीने तक चलेगी। सबसे पहले ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव होगा, इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष चुने जाएंगे। फिर जिला अध्यक्ष और जिला महासचिव का चुनाव होगा और अंत में यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव युवाओं के वोट द्वारा चुना जाएगा। यूथ कांग्रेस ने इस चुनाव में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए अजा-अजजा वर्ग को साढ़े 12 प्रतिशत आरक्षण दिया है। इसके तहत गुना सहित 7 जिलों को एससी-एसटी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
==========================
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट