देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर नगर से पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के नेतृत्व में मिला… समाजवादी पार्टी के नगर प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान से मिलकर एक प्रार्थना पत्र सौंपा उन्होंने मांग की कि फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए अभिषेक अरोड़ा ने बताया कि 20 अप्रैल को उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी टिंकू अरोड़ा से एक पोस्ट साझा की थी उक्त पोस्ट पर ‘साजिद खान पठान’ नामक व्यक्ति, जिसकी फेसबुक आईडी Sajidkhan Pathan के नाम से है,ने हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक छवियां और अपमानजनक टिप्पणियां पोस्ट कीं उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पोस्ट से न केवल धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि शहर के अमन-चैन और साम्प्रदायिक सौहार्द को भी खतरा पैदा हो सकता है हो सकता है यह आई डी किसी शरारती तत्व ने फेक नाम से बना रखी हो इसलिए टिंकू अरोड़ा ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि संबंधित आईडी की गहन जांच कर, आरोपी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। टिंकू अरोड़ा के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने वाले पार्षद नदीम अंसारी पार्षद फराज अंसारी रहे उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणियां समाज में नफरत फैलाने का कार्य करती हैं, जो हरगिज बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए!!ll
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़