
परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि बढ़ाई गई
दुद्धी सोनभद्र।विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर (ईवन सेमेस्टर) के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने और जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। यह जानकारी भाऊराव देवरस राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी द्वारा सूचि जारी कर दी गई है।
नई तिथियों में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि: 24 अप्रैल 2025 से 29 अप्रैल 2025 तक की गई ।
आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक रहेगी।
संकाय/विभाग द्वारा आवेदन पत्र एप्रूव करने की अंतिम तिथि: 1 मई 2025 निर्धारित की गई ।महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्र एप्रूव करने और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 मई 2025 रहेगी और अनुमोदित आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 3 मई 2025 की गई है
कालेज के प्राचार्य डॉ रामसेवक यादव ने बताया कि परीक्षाएं घोषित समय सारिणी के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी और यह अंतिम तिथि होगी ।छात्र निर्धारित तिथियों के अनुसार अपने परीक्षा आवेदन पत्र भरें और जमा करें।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह