पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा नगर क्षेत्र के छतरी चैराहे को चैड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कराने के दृष्टिगत आज औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने छतरी चैराहे के टूटे डिवाइडर की पुनः मरम्मत कराकर पेंटिंग कराने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया और साथ ही साथ रोड के विद्युत पोलों की पेटिंग कर लाईटें सही कराने के निर्देश दिये गये। छतरी चैराहे निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर मजिस्टेªट को निर्देशित किया गया कि चैराहे पर नगर पालिका द्वारा पंजीकृत होर्डिंग्स के अतिरिक्त सभी अवैध होर्डिग्सों को हटवाया जाये तथा डिवाइडर के ऊपर लगे होर्डिंग्स पोलों को हटाकर पीछे स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये गये।
उन्होने कहा कि यह चैराहा शहर के प्रमुख चैराहों में से एक हैै इसके सौन्दर्यीकरण से शहर की सुन्दरता बढेगी तथा चैराहे के चैड़ीकरण व लाईटिंग की व्यवस्था से यातायात सुगम होगा।
इस दौरान ज्वाइंड मजिस्टेªट नूपुर गोयल, नगर मजिस्टेªट श्री अरूण कुमार, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ फूलचंद राठौर ( इंडियन टीवी न्यूज़ पीलीभीत)