आशा ऊषा एवं आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर है राजगढ़ आशा उषा एवं आशा सहयोगी वेतन वृद्धि नियमितीकरण एवं 10 अन्य मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं उसी के तहत विरोध प्रदर्शन आज जिला राजगढ़ मुख्यालय पर किया गया जिसके तहत आज दिनांक 28 जून को जिले की लगभग 150 आशा उषा एवं आशा सहयोगी ने जिला कलेक्टर राजगढ़ पर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें आज फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया आशा कार्यकर्ताओं ने अपने विरोध प्रदर्शन में सबसे पहले खिलचीपुर नाके से सिर पर ब्लैक कफन बाँधकर रैली निकालते हुए कलक्ट्रेट पहुंची वहां पर जब नायब तहसीलदार ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे तो आशाओं की तरफ से मना कर दिया गया और ज्ञापन नहीं दिया गया।

उसके बाद में एसडीएम ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे तो उनके द्वारा फिर से मना कर दिया गया
कि हम ज्ञापन यदि देंगे तो कलेक्टर सर को ही देंगे
प्रदर्शनकारि आशा ऊषा एवं सहयोग मानने को तैयार नहीं थी उनका एक ही कहना था कि इतने दिनों से ज्ञापन दिया है पहले भी हम लोगों ने यहां पर ज्ञापन दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है
इसलिए हम आज ज्ञापन सिर्फ कलेक्टर सर को ही देंगे।
वही समझाइश के दौरान नहीं मानने पर
अधीकारियो ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के मेन गेट पर ताला लगवा दिया
इस दौरान आशा उषा एवं सहयोगी की तरफ से सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई
बहुत समझाइश देने के बाद में अपर कलेक्टर के द्वारा ज्ञापन लिया गया
आपको बता दें कि इस दौरान कलेक्टर महोदय की मीटिंग होने के कारण वह ज्ञापन लेने में असमर्थ थे
वहीं अपर कलेक्टर द्वारा बताया गया कि हमारा काम है लेटर आगे पहुंचाना वह हम पहुंचा देंगे लेकिन आपका काम यहां से नहीं, आगे से होगा
राजगढ़ से विष्णु dangi की रिपोर्ट