
महेंद्र पाण्डेय
सागर। कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार जिले के समस्त एसडीएम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के उपार्जन केंद्रों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा न केवल व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया जा रहा है, बल्कि किसानों से चर्चा कर उनकी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
कलेक्टर ने समस्त एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि सभी अपने-अपने क्षेत्र की खरीदी/ उपार्जन केंद्रों का लगातार निरीक्षण करें एवं निरीक्षण के दौरान किसान भाइयों से चर्चा करें जिससे उन्हें किसी प्रकार की समस्या न आए और यदि किसी प्रकार की समस्या सामने आती है तो मौके पर ही उसका निराकरण किया जाए।
कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने निर्देश दिए कि सभी उपार्जन केंद्रों पर तौल कांटों की सही जांच की जाए जिससे कि सही तुलाई हो सके। उन्होंने उपार्जन केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं जिसमें शुद्ध पेयजल, धूप से बचने के लिए शेड सहित अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी उपार्जन केंद्रों पर बड़े-बड़े अक्षरों की फ्लेक्स भी लगाई जाए जिसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अंकित रहें। उपार्जन के तत्काल बाद परिवहन की व्यवस्था भी की जावे।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी उपार्जन केंद्रों पर वारदानों की उपलब्धता की स्थिति भी देखें और यदि कहीं उपलब्ध नहीं है तो तत्काल वारदाने उपलब्ध कराएं एवं परिवहन कराएं।
बीना एसडीएम श्री विजय डेहरिया, देवरी एसडीएम श्रीमती भव्या त्रिपाठी, केसली एसडीएम श्री गगन बिसेन, सागर एसडीएम श्रीमती अतिथि यादव, एसडीएम रहली श्री गोविंद दुबे एसडीएम बांदा श्री रविश श्रीवास्तव एसडीएम राहतगढ़ श्री अशोक सेन एसडीएम माल्थोन श्री मुनव्वर खान एसडीएम खुरई श्री मनोज चौरसिया एस डी एम शाहगढ़ श्री नवीन सिंह ठाकुर के द्वारा लगातार खरीदी उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।