
फतेहगंज पश्चिमी में कैंडल मार्च निकालकर फूंका पाकिस्तान का पुतला
फतेहगंज पश्चिमी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पूर्व सैनिकों ने बृहस्पतिवार शाम कैंडल मार्च निकालने के बाद लोधी नगर चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। पूर्व सैनिक कैप्टन डॉ. राकेश भारद्वाज, तुलाराम मौर्य, रामसिंह गुर्जर, राजेंद्र सिंह गंगवार आदि ने मुख्य बाजार के लोधीनगर चौराहे से जानकी देवी इंटर कॉलेज तक कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। बाद में लोधी नगर चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। इस दौरान पूर्व सैनिकों के अलावा मीरगंज विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, जितिन चौहान ,सौरभ गंगवार, राम सिंह गुर्जर ,पवन पांडे, बबलू ,पूर्व सभासद प्रतिनिधि अनिल सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली