
नर सेवा नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू ने बताया की अभी सर्वत्र प्रचण्ड गर्मी क़ा माहौल है! आस पास धरती धुप से तप रही है हर कंठ को तलाश है पानी की चाहे वो इंसान हो या पशु -पंछी हर इंसान का ही कर्तव्य है की खुद के लिए जतन तो करे ही साथ मे अपने आस पास के पशु -पंछीयो के लिए भी सब इंतजाम करे की कोई भी दाना पानी के अभाव मे प्रचण्ड गर्मी मे दम ना तोड़े इसी उदेश्य से संस्थान के सहयोग कर्ताओ के सहयोग से यह पुण्य कार्य मिटी पात्र पाळसिया वितरण आज से शुरू किया गया है अभी 1500 पाळसिया वितरण की शुरुआत की गई है और भी ज्यादा से ज्यादा वितरण की संस्थान प्रयास करेगी, संस्थान आप सभी आमजन से अपील करती है आप भी अपने घर आँगन छत पर पंछीयो की प्यास बुझाने के लिए पालसिया और थोड़ा दाना देने क़ा पुण्य कार्य जरूर करे ये बेज़ुबान पंछी बोल नहीं सकते पर प्यास सभी को लगती है आप के एक छोटे से पुण्य प्रयास से असंख्य पंछीयो को बचाया जा सकता है, आज सेवादार श्याम जी करनानी, सुष्मा श्याम करनानी, आनंद जोशी, दामोदर, दीपांशु, महादेव, रामदेव, मोहित, पवन, पृथ्वीराज सेवा मे उपस्थित रहे..
सत्येंद्र राजवंशी, ब्यूरो चीफ बीकानेर