कोतवाली बेहट पुलिस को मिली सफलता,
जंगल से पेड काटकर लकडी चोरी करने वाले 02 शातिर चोर किए गिरफ्तार, कब्ज़े से 01 छोटा हाथी कार (घटना में प्रयुक्त), 01 बन्दूक 315 बोर व जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 01 छुरी बरामद
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण,चोरी/लूट/डकैती की घटनाओं की रोकथाम व इन घटनाओं में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह के नेतृत्व मे रात्रि में मुखबिर की सूचना पर थाना बेहट पुलिस टीम द्वारा लकड़ी चोरी करने वाले 02 शातिर चोर अभियुक्त 01 कदीर उर्फ कादिर पुत्र अख्तर निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड व 02- सुलेमान पुत्र वहीद निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड को पानसर पुलिया जंगल ग्राम पानसर के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्ज़े से हथियार सहित घटना में प्रयुक्त 01 छोटा हाथी जिसमें 20 गट्टे छोटे व बडे शीशम की लकडी के व 02 गट्टे जमोये की लकडी के बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न थानो में दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं अभियुक्तगण द्वारा थाना बेहट क्षेत्र के ग्राम रण्डौल, बाबैल बुजुर्ग व नवरपुर बरौली के जंगल से शीशम, यूकेलिप्टिस व जमोये के पेड चोरी से काटे गये हैं। जिसके संबंध मे कादिर उपरोक्त के विरूद्ध थाना बेहट पर अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़