दमोह : कोरोना काल के दौरान अपराधों में कमी जरूर होती है। लेकिन कोरोना का दौर कम होते ही, या यूं कहें कि लॉकडाउन समाप्त होते ही एक बार फिर से सड़क हादसों, विवाद, हत्याओं सहित अपराधों का दौर भी शुरू हो जाता है। जिले के मडियादो थाना अंतर्गत सड़क पर एक लाश मिलने के बाद सनसनी का माहौल है। युवक की मौत कैसे हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है। वही प्रथम दृष्टया रफ्तार का कहर कारण सामने आ रहा है। लेकिन पुलिस की जांच के बाद ही घटना के कारणों का पूरा खुलासा हो सकेगा।
यह है मामला
मडियादो कलकुआ मार्ग पर मदनटोर एरिया में सड़क पर मृत अवस्था में युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान प्रेमलाल रजक पुत्र कमलू रजक के रूप में हुई हैं। मृत के गले में गहरा निशान मिला है, जो संभवतः मृत्यु का कारण हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक शराब पीने का आदी था। घटना की सूचना मिलने के बाद मड़ियादो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर मडियादो थाना प्रभारी अभिषेक पटेल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घटना के कारणों की तलाश शुरू की है। पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराकर शव के पंचनामा आदि की प्रक्रिया की है। सड़क हादसे में मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस हर एक बिंदु की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश