उमरिया- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय सीमा के पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन के आवेदनों का समाधानपूर्वक निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए। उन्होेंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट कालोनी उमरिया के भ्रमण के दौरान भवनों की स्थिति अच्छी नही पाई गई इसलिए लोक निर्माण विभाग भवनों की मरम्मत , साफ सफाई , पानी की निकासी तथा सुरक्षा आदि से संबंधित आवश्यक निर्माण कार्य सुनिश्चित कराए। कलेक्टर ने अंतर विभागीय समन्वय वाले मुद्दों पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के संबंध में मार्गदर्शन भी दिया। उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष का प्रथम त्रैमास समाप्त होने को है। सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करे।