
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में हनीट्रैप मामले में शामिल कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर जय नलवाया को बर्खास्त कर दिया गया है। डीआईजी होशंगाबाद ने की सेवा समाप्ति की पुष्टि की है। मामले में दो प्रधान आरक्षक ताराचंद जाटव और ज्योति मांझी और एक आरक्षक मनोज वर्मा की पहले ही सेवा समाप्त की जा चुकी है। पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप है।
तीन दिन पहले गैंग में तीन पुलिस कर्मियों को एसपी संतोष सिंह गौर बर्खास्त कर चुके है। चारों मंडीदीप निवासी महिला सुनीता ठाकुर, कोतवाली थाने के एसआई जय नलवाया, महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा और एसडीओपी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक ताराचंद जाटव ब्लैकमेल करते थे।
होशंगाबाद इंडियन tv न्यूज़ चैनल से
ब्यूरो चीफ वीरेन्द्र सिंह चौहान