
वाराणसी : रोहनिया में रोडवेज बस और ट्रक में जबर्दस्त टक्कर, कई घायल
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली /वाराणसी । रोहनिया थाने के पास जीटी रोड पर मंगलवार को ओवरटेक के दौरान रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घअना में बस के कई यात्री घायल हो गये। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।जानकारी के अनुसार रोडवेज बस वाराणसी से मोहनसराय की तरफ जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस और ट्रक के अगले हिस्से के परखचे उड़ गये। उधर, बस में सवार यात्रियों में अफरताफरी मच गई। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। स्थनीय लोगों ने अपने स्तर से घायलों की मदद की और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला ने गंभीर रूप से घायल सुजीत सहित अन्य घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस सेमंडलीय हॉस्पिटल कबीर चौरा भेजवाया। इसके अलावा घायल अवंतिका व गुलाब सिंह को नजदीक के अस्पताल में इलाज कराया।