
गणेश मंदिर हुआ स्थानांतरित, विधायक ने किया मंदिर का भूमि पूजन
टिटिलागढ़ संतोष कुमार पटनायक इंडियन टिव news
टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ के बैंक स्क्वायर स्थित गणेश मंदिर को शहर में स्थानांतरित कर दिया गया है। गौरतलब है कि बैंक चैक स्थित गणेश मंदिर के पास हमेशा ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही थी। बार-बार सार्वजनिक शिकायतों के बाद टिटिलागढ़ नगरपालिका ने मौजूदा गणेश मंदिर को स्थानांतरित करने की स्वीकृत दे दी है। इस संदर्भ में रविवार को पवित्र नरसिंह चतुर्दशी के पावन अवसर पर आई लव टिटिलागढ़ पार्क निकटस्थ त्रिनाथ मंदिर परिसर में नये गणेश मंदिर के लिए टिटिलागढ़ विधायक नवीन जैन द्वारा भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका के कार्यपालक अधिकारी चंदन शतपथी एवं पूजा समिति के सदस्यों के साथ आम जनता की उपस्थिति रही। क्योंकि पुरानी मंदिर में विधि-विधान और हवन करके भगवान को वहां पूजा किया गया है तो मंदिर निर्माण का कार्य पूरी होने के बाद गणेश जी को नये मंदिर में स्थानांतरण किया जाएगा। टिटिलागढ़ के पंडित सुनिल शर्मा के द्वारा पूजा कार्य संपादित किया गया। आनंद केडिया, सुरेन्द्र मरोडिया एवं संजय वर्मा आदि ने विशेष सहयोग किया।