नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग।
जनता दरबार में लगभग 1 दर्जन फरियादियों ने दिया आवेदन।
आमजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान के दिये गये निर्देश
हजारीबाग: जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त का मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। उपायुक्त नैन्सी सहाय ने आमजनों की समस्याओं को सुना तथा इसके त्वरित समाधान के निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।
जनता दरबार में लगभग एक दर्जन फरियादियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया। जिला सहित विभिन्न प्रखंड से आये आवेदकों ने अलग अलग विभाग के अंतर्गत आने वाले आवेदन दिये जो कुछ शिक्षकों की पुनः नियुक्ति, फर्जी प्रमाण पत्र, एलपीसी निर्गत करने, जमीन पर अवैध कब्जा, दिव्यांग को ट्राई साईकिल उपलब्ध कराने, पिता की सम्पति में अधिकार, रंगदारी मांगने, जमीन हड़पने, भू-मुआवजा, नियुक्ति, रसीद निर्गत करने, बीपीएल में नामांकन, मारपीट, चिकित्सा अनुदान, प्रधानमंत्री शौचालय योजना का लाभ सहित रोजगार दिलाने संबंधित दिये। उपायुक्त ने बारी-बारी से आवदकों सेे मिल उनकी समस्याओं के संदर्भ में जाना तथा उनके आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जांचोपरांत त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।