
रिपोर्टर अनिल सोनी
बहराइच 15 मई। परिषदीय विद्यालयों की शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क पुस्तक एवं ड्रेस वितरण, आधार फीडिंग, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा भवन का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत 01 परिसर में संचालित जनता लघु माध्यमिक विद्यालय बरूआ बितनिया व प्राथमिक विद्यालय बितनिया का औचक निरीक्षण किया। जनता लघु माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रधानाध्यापिका आशा वर्मा से छात्र-छात्राओं का पंजीकरण एवं उपस्थिति तथा पठन-पाठन कार्य की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की।
प्राथमिक विद्यालय बितनिया के निरीक्षण के दौरान डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए कक्षा 01 से 03 तक संचालित क्लासरूम में जाकर बच्चों की कापियों का अवलोकन करने पर पाया कि काफी दिनों से कापियां चेक नहीं हुई तथा बच्चों की पुस्तकें भी व्यवस्थित नहीं हैं। मध्यान्ह भोजन के बारे में बताया गया सब्ज़ी रोटी तैयार की जा रही है जबकि मेन्यू के अनुसार आज बच्चों को दाल रोटी मिलनी चाहिए थी। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विगत 08 मई को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किये गये निरीक्षण में निर्देश देने के बावजूद बोर्ड को अद्यतन नहीं किया गया है और अभी भी पूर्वाधिकारियों का विवरण व अन्य सूचनाएं दर्ज हैं। डीएम ने इस स्थिति पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए इसे पर्यवेक्षण कार्य में शिथिलता मानते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्थानान्तरण करने के निर्देश दिये।
विद्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, सहायक अध्यापक राज कुमार व शिक्षा मित्र उपस्थित पाये गये। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि पंजीकृत 176 बच्चों के सापेक्ष 85 उपस्थित हैं। डीएम ने शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि बच्चों का गुणवत्तापरक शिक्षा दें तथा बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाया जाय।