दिव्यांग शिविर लगाकर किया ऑनलाइन पंजीकरण, दिव्यांगो को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से दिव्यांगजन को लाभान्वित करने के लिए ब्लाक स्तर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन विकासखंड मुजफ्फराबाद सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रम शिविर में मिथलेश रावत नोडल अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के सहायतार्थ विभिन्न योजनाएं जैसे-दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान दिव्यांग पेंशन सहायक उपकरण/कृत्रिम अंग, कृत्रिम हाथ-पैर केलिपर्स, ट्राइसाइकिल व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन आदि, दुकान निर्माण, संचालित योजना, शादी पुरूस्कार प्रोत्साहन योजना, यूडीआईडी कार्ड कार्यक्रम योजना, शल्य चिकित्सा एवं कॉक्लियर इम्प्लॉट योजना संचालित की जा रही है। पात्र दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ प्रदान किये जाने के लिए शुक्रवार को शिविर का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। तथा उन्होंने बताया कि दिव्यांग जन सशक्तिकरण के तहत दिव्यांग शिविर में विकासखंड मुजफ्फराबाद क्षेत्र के लगभग 70-80 दिव्यांगजन पहुंचे, जिसमे 06 नये दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये और दो के उपकरण फार्म जमा कराये गये। दिव्यांगजनो की पेंशन के बारे में भी जानकारी दी गयी। शिविर में मुख्य रूप से डॉ विक्रम सिंह पुंडीर, डॉ मनोज, डॉ अनुज, डॉ मनु तनेजा के अलावा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राजीव कुमार, लक्खी कश्यप आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़