लोकेशन टीकमगढ़
जिला ब्यूरो
महेंद्रकुमार दुबे बॉबी
खरगापुर विधायक प्रतिनिधि पर पीड़ित ने लगाया मारपीट का आरोप
पिक अप चालक को 10 लोगों के साथ पीटा;
40 हजार रुपये और गाड़ी छीनी
पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार
खरगापुर से विधायक चंदा सिंह गौर के विधायक प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह पर आरोप
जिले के बल्देवगढ़ में एक पिकअप चालक के साथ शराब के नशे में धुत लोगों ने मारपीट की। पीड़ित लक्ष्मी उर्फ गुबल्ले चौरसिया ने खरगापुर के विधायक प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह उर्फ पुस्सू राजा समेत 8-10 लोगों पर आरोप लगाया है।
घटना शुक्रवार सुबह 9:30 बजे की है। पीड़ित ने बताया कि आज सुबह वह मछली मंडी सुजानपुरा रोड पर नवनीत चौबे की पिकअप से आजाद खान की मछली पहुंचाने गया था। मछली खाली करने के बाद वह बर्फ लेने गया। इसी दौरान पुष्पेंद्र सिंह, अकलेश उर्फ रंगा रैकवार और उनके 8-10 साथी वहां पहुंचे।
आरोपियों ने लक्ष्मी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। उसके दोनों पैरों, हाथों, पीठ, सिर और कंधों पर वार किए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पिकअप वाहन और उसमें रखे 40 हजार रुपए भी छीन लिए।
होश आने पर पीड़ित ने डायल 100 पर कॉल किया। पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची, लेकिन न तो रिपोर्ट दर्ज की और न ही मेडिकल जांच कराई। जब थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई तो पीड़ित ने एसपी दफ्तर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस पर एसपी मनोहर मंडलोई ने थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
टीआई बोले- बिना शिकायत दर्ज कराए चला गया था युवक
इस मामले में बल्देवगढ़ थाना प्रभारी रवि गुप्ता का कहना है कि लक्ष्मी चौरसिया नामक युवक सुबह थाने के बाहर बैठा था। कुछ लोगों से उसकी बात हो रही थी। इसके बाद वह शिकायत दर्ज कराए बिना ही चला गया था। एसपी दफ्तर पहुंचने के बारे में जानकारी नहीं