
करौली में नादोती की पहाड़ी पर अचानक से लगी आग।
राजस्थान में जिला करौली के नादोती उपखंड स्थित धौलेटा गांव में एक पहाड़ी पर अचानक से आग लग गई और आग भैरो बाबा स्थान के पास शुरू हुई आग तेजी से पूरी पहाड़ी पर फैल गई तथा इससे बड़ी संख्या में पेड़-पौध जल गए।और सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची फिर करौली और हिंण्डौण सिटी से दो दमकलें बुलाई गई। और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। फिर उपवन संरक्षक सुमित बंसल के अनुसार वनकर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया और आग बुझाने की कोशिशें जारी की तथा क्षेत्रीय लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। और वन विभाग ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। और इस पहाड़ी क्षेत्र में समृद्ध वनस्पति है। तथा आग से पर्यावरण को गहरा नुकसान पहुंचा है। तथा वन विभाग और पुलिस प्रशासन स्थिति को जल्द नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।
*इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान।*