राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कटनी – मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जितेन्द्र कुमार शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में बुधवार को ग्राम पंचायत कछगवां में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में हर्षित बिसेन जिला विधिक सहायता अधिकारी के द्वारा ग्रामीणजन से उनके राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली गई एवं पैरालीगल वालेंटियर मुकेश द्विवेदी को निर्देशित किया की जिन लोगों के राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उन लोगों के कार्ड बनवाए जाने में सहयोग करें। साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता, म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, नालसा टोल फ्री नम्बर 15100, मध्यस्थता जागरूकता तथा महिलाओं के अधिकारों के प्रति कानूनी सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कानूनी समस्या के समाधान के लिए आप स्वयं एवं पैरालीगल वालेंटियर के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते है।
इस अवसर पर ग्राम के सरपंच, सचिव, पैरालीगल वालेंटियर मुकेश द्विवेदी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी राजनिवास पाण्डेय एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।।