उधार के रूपये मांगने पर घर मे घुसकर मारपीट।
फतेहंगज पश्चिमी।उधार के रूपये मांगने पर दबंग ने मारपीट करके घर के ऊपर पड़ा छप्पर तोड़ दिया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी नूरजहाँ ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया मेरे पति ताहिर अली ने अपने मोहल्ले के लईक पुत्र निजाकत अली को 25 हजार रूपये उधार दिये थे।8 महा बाद उधार के रूपये बापस मांगने पर आज कल कहकर टरकाने लगे।मंगलवार को उसने रूपये देने से इनकार कर दिया। जिसको लेकर दोनो पक्षों में पहले कहासुनी,गाली गलौज हो गया।विरोध करने पर आरोपी निजाकत अपने बेटे नाजिम, आजिम, पुनजी, वाजिद के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी।वह यहीं नहीं रुके घर के ऊपर मौजूद छप्पर को तोड़ दिया। मारपीट पीड़ित के पति ताहिर व बेटी शानिया बेटा कशिस, अरमान के चोटे आई है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली