मकान के विवाद को लेकर मारपीट , मुकदमा दर्ज
फतेहगंज पश्चिमी।गांव ठिरिया खेतल के एक मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घायलों को मेडिकल को भेजा है।
जानकारी के अनुसार ठिरिया खेतल गांव निवासी सना पुत्री छोटे खाँ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया मंगलवार को अपने घर में थी तभी मोहल्ले के फरजाना, उमर, सवाना और गांव केसौपुर निवासी एक रिश्तेदार ने घर में घुसकर मारपीट और गन्दी गन्दी गालियां दी।विरोध करने पर शोर सुनकर आए मोहल्ले के लोगो के ललकारने पर दबंग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मारपीट में सना घायल हो गई।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर घायल को मेडिकल के लिए भेजा है।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली