ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
22/05/2025
कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने सुकमा जिले के छिंदगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित बाल गृह का किया औचक निरीक्षण
जगदलपुर, 22 मई 2025/ कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने गुरुवार को सुकमा जिले के छिंदगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित बाल गृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली, जनरेटर एवं पेयजल सुविधा, शौचालय इत्यादि के बारे में जानकारी ली। साथ ही दवाईयों की उपलब्धता, पैथोलॉजी एवं एक्सरे जांच, संस्थागत प्रसव, आपातकालीन सेवाएं इत्यादि के सम्बंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।
कमिश्नर ने सीएचसी के बाह्य रोगी एवं अंतः रोगी कक्ष में मरीजों से रूबरू होकर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। यहां पुरूष वार्ड में उपचारार्थ भर्ती पोड़ीयामी नन्दा और महिला वार्ड में वंशिका से उनके ईलाज एवं भोजन के सम्बंध में जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कमिश्नर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित बाल गृह छिंदगढ़ का भी निरीक्षण कर यहां पर निवासरत बच्चों के समुचित देखभाल सहित बच्चों की काउंसलिंग, शिक्षा, कौशल विकास उन्नयन इत्यादि के बारे में जानकारी ली और इन बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए सार्थक प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से संचालित इस संस्था का नियमित तौर पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किए जाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम सूरज कश्यप और स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।