
जिला ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष के आह्वान पर भाजपा मंडल बिजौरी द्वारा आज भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति का अनुपम दृश्य देखने को मिला। यह आयोजन भारत माता के वीर सपूतों के सम्मान में समर्पित था, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ गांधी चौक से हुआ, जहाँ देशभक्ति नारों के साथ हजारों कार्यकर्ता विशाल तिरंगे के साथ सड़कों पर उतरे। यह यात्रा नगर भ्रमण करते हुए देवी माता मढ़िया धाम पहुंचकर संपन्न हुई, जहाँ देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की अगुवाई मंडल अध्यक्ष श्री हरिहर प्रसाद चतुर्वेदी ने की। उनके साथ प्रमुख रूप से श्री हरीश विश्वकर्मा, श्री सुरेश सिंह ‘मुन्ना सिंह’, श्री छोटे सिंह, श्री बृज बिहारी पटेल, श्रीमती गुलबिया बाई, श्री रामपुत्र पटेल, श्री रण बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह आयोजन जहां एक ओर राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत रहा, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर संगठन की एकजुटता और शक्ति का परिचायक भी बना। मंडल बिजौरी की यह तिरंगा यात्रा न केवल एक आयोजन, बल्कि जन-जन में देश के प्रति समर्पण की भावना का जीवंत प्रतीक बन गई।