
प्रेस विज्ञप्ति
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भूगोल विभाग के विद्यार्थी ग्रामीण सर्वे के लिए हुए रवाना l
हजारीबाग: 23 मई 2025 को जी.एम. महाविद्यालय हजारीबाग के भूगोल विभाग के सेमेस्टर 5 के विद्यार्थी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नए पाठ्यक्रम के अनुसार भूमि उपयोग सर्वे के लिए इचाक प्रखंड के विभिन्न गांव खुटरा,सिजवा, हुटपा, रूद, गदोखर, डुमरौन, कालाद्वार,दरिया एवं सदर प्रखंड अंतर्गत सिंदूर, रोला, अमृत नगर, दारू, सलगाँव, चानो, खपरियावां, सिलवार, मंडाय खुर्द, सिंघानी इत्यादि गांव गए। विद्यार्थी इन गांवों में जाकर भूमि उपयोग पर सर्वेक्षण का कार्य करेंगे साथ ही भूमि उपयोग के अधिकतम उपयोग तथा गुणवत्ता पूर्ण उपयोग के लिए सुझाव देते हुए एक रिपोर्ट तैयार करेंगे l ग्रामीण सर्वेक्षण के लिये चार विद्यार्थियों का समूह बनाया गया है। ग्रामीण सर्वेक्षण का निर्देशन भूगोल विभाग के शिक्षक रेयाज अहमद तथा संजीत कुमार ने किया। महाविद्यालय के सचिव, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने महाविद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियो को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देकर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
महाविद्यालय के सचिव श्री शंभू कुमार ने ग्रामीण सर्वेक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र को सर्वेक्षण के माध्यम से नवीन तकनीक के साथ जोड़ा जा सकता है ताकि गांव के वास्तविक विकास हो l महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विनय कुमार ने कहा कि भूगोल में प्रयोगात्मक अध्ययन से तथा प्रत्यक्ष अवलोकन से सर्वेक्षण करने से विद्यार्थियो में गुणात्मक विकास होता हैं।
भूगोल विभागाध्यक्ष दीपेंद्र कुमार ने कहा “भूगोल एक प्रयोगात्मक विषय है भूगोल का अध्ययन कमरे में बैठ कर नहीं बल्कि धरातल पर वास्तविक वस्तुओं से रूबरू होकर करना होगा l इसीलिए भूगोल के पाठ्यक्रमों में सर्वेक्षण कार्य को जोड़ा गया है l भूगोल विषय रखने वाले विद्यार्थियों के लिए रोजगार की असीम संभावनाएं हैं जिसमें सर्वेक्षक, नगर नियोजन, मानचित्र विशेषज्ञ, मानचित्र निर्माता, शिक्षक, प्रशासनिक क्षेत्र में यदि विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर हैं l”