
अहिल्या बाई होलकर जयंती वाद विवाद व प्रश्न मंच प्रतियोगिता संपन्न
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर जेएच कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता तथा प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ.मीनाक्षी चौबे के संरक्षण में संयोजक प्रो.मुकुल चंदेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पक्ष में विक्रम पहाड़े विपक्ष में लक्ष्मी नर्रे, द्वितीय स्थान पक्ष में पलक राजगोंड विपक्ष में पंकज ओमकार एवं तृतीय स्थान पक्ष में सुमित कृष्णा विपक्ष में समीर वाडिया रहा। इसके पश्चात प्रश्नमंच में प्रथम स्थान टीम, पंकज बगाहे सुमित बेलवंशी गढऱाम सीरशाम संदीप धुर्वे एवं अजीत उईके द्वितीय स्थान टीम अंकिता पाटणकर, आरती भलावी, काजल दहीकर, अरुण इवने एवं मालती सिरसाम तथा तृतीय स्थान टीम डी में ईशा धुर्वे सजनी धुर्वे पलक राजगोंड दीक्षा मानेंकर एवं हरिराम सेल्यूकर इसमें कुल 4 टीम थी 5-5 के समूह में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ.लोकेश नरवरे सदस्य डॉ.दशरथ मीणा तथा प्रश्नमंच का संचालन संयोजक डॉ.दीपक मानकर सदस्य डॉ.सुदामा कोकाटे ने किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो.मुकुल चंदेल ने विद्यार्थियों को लोकमाता देवी अहिल्या होलकर की संघर्षमयी जीवन के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ.सपना चंदेल, प्रो.आयुष सादराम, प्रो.संतोष पाटिल, प्रो.निधीश मिश्रा आदि उपस्थित थे। आभार डॉ.शिवदयाल साहू ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूजा धुर्वे, अंजली मर्सकोले, करुणा इवने, फूलवंती कुमरे, अंकिता पाटणकर, कंचन पाल, विक्रम पारधे, भारती नागले, शिवम का सराहनीय योगदान रहा।