
जैव विविधता पर व्याख्यान माला संपन्न
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल। जैव विविधता दिवस के अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद व माय भारत द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रत्याशा फाउंडेशन की तुलिका पचौली व समाजसेवी पिंकी भाटिया की उपस्थिति में और माई भारत जिला युवा अधिकारी श्रीमती सुषमा गवली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर तूलिका पचोली ने कहा कि जंगलों से जीव जंतु खत्म हो रहे हैं जो जीवन के एक महत्वपूर्ण अंग है। जिला युवा अधिकारी माय भारत ने कहा कि आज जीवो को संरक्षण को लेकर सरकार अहम भूमिका निभा रही है जिसमें हम सभी को भी पहल करने की आवश्यकता है। भूपेंद्र पवार ने बताया कि आज हम कीटनाशकों का उपयोग कर जीवों को तेजी से नष्ट कर रहें है जो चिंता का विषय है। धनंजय सिंह ठाकुर ने माई भारत सिविल डिफेंस पंजीयन की जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम में सुनील पवार, आशीष कोकने, नितेश सिंह रघुवंशी, तुलसी मालवी, विजिया सहारे, भारती सोनी, भावना देशपांडे, नारायण परते, नेहा धुर्वे, दीपा रावते, नीलिमा बिसन्दे, गंगा गुजरे, नेहा उईके, सुगराती मर्सकोले, मोहिनी मुरलिया, रानी पाल, दिव्या मालवीय, हेम सिंह चौहान, निशा शुक्ला, प्रमिला धोत्रे, रुक्मणी सोनारे, दीपाली पांडे, सृष्टि सोनारे, दीपा मालवी ,हिमांशु सोनी, मनोज तिवारी, चारुलाता वर्मा, राधेलाल बनखेड़े आदि मौजूद थे।